जियो ने दिखाई दमदार ग्रोथ, IPO की ओर मजबूत कदम
• EBITDA 16.4% बढ़ा, शुद्ध लाभ 11.2% बढ़कर ₹7,629 करोड़
• प्रति व्यक्ति प्रतिमाह डेटा खपत 40.7 GB
• ट्रू5G यूजर्स 25 करोड़ 30 लाख, कुल डेटा ट्रैफिक में 5G की हिस्सेदारी 53%
मुंबई, 16 जनवरी, 2026: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स ने FY2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3) में शानदार प्रदर्शन किया है। जियो का EBITDA सालाना आधार पर 16.4% बढ़कर ₹19,303 करोड़ हो गया, जबकि शुद्ध लाभ 11.2% बढ़कर ₹7,629 करोड़ रहा। तिमाही के दौरान जियो ने 89 लाख नए ग्राहक जोड़े और दिसंबर 2025 तक कंपनी का कुल सब्सक्राइबर बेस 51 करोड़ 53 लाख पहुंच गया। प्रति व्यक्ति डेटा खपत 40.7 जीबी प्रति माह रही, जबकि कुल डेटा ट्रैफ़िक सालाना आधार पर 34% बढ़कर 62.3 अरब जीबी पहुंच गया।
जियो के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस जियो इन्फ़ोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि “जियो ने दुनिया के बेहतरीन टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म्स को भारतीय यूज़र्स तक पहुंचाकर भारत की डिजिटल क्रांति को नई रफ़्तार दी है। जियो के 500 मिलियन से ज्यादा ग्राहक, गहरी कस्टमर इनसाइट्स और पैन-इंडिया नेटवर्क भारत को सिर्फ AI-enabled नहीं, बल्कि AI-empowered बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं। आने वाले वर्षों में इससे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लंबे समय तक वैल्यू क्रिएशन होगा।”
बताते चलें कि रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वर्ष 2026 की पहली छमाही में जियो का आईपीओ लाने का ऐलान किया था। जियो के शानदार प्रदर्शन ने कंपनी की बेहतरीन लिस्टिंग की उम्मीदें जगा दी हैं। नतीजों में कंपनी ने बताया कि उसके 5जी ग्राहकों की तादाद अब 25 करोड़ 30 लाख को पार कर गई है और कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक में 5G की हिस्सेदारी करीब 53% हो चुकी है।
ब्रॉडबैंड और AI समेत डिजिटल इकोसिस्टम में भी कंपनी ने लंबी छलांग लगाई है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड से जुड़े कुल परिसर बढ़कर 2 करोड़ 53 लाख हो गए है, जबकि जियो एयरफाइबर का ग्राहक आधार 1 करोड़ 15 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही जियोएआईक्लाउड के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या करीब 5 करोड़ पहुंच गई है।
मुकेश डी. अंबानी, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
“FY26 की तीसरी तिमाही में रिलायंस का परफॉर्मेंस दिखाता है कि हमारे सभी व्यवसायों में लगातार मजबूत फाइनेंशियल डिलीवरी और ऑपरेशनल मज़बूती बनी हुई है।
जियो का डिजिटल इकोसिस्टम अब भारतीय घरों में, और गहराई से अपनी जगह बना रहा है। मोबाइल और ब्रॉडबैंड प्रोडक्ट्स के ज़रिये हम मोबाइल फोन, घरों, उपकरणों और एंटरप्राइज़ेस को आपस में जोड़ रहे हैं। हमारे मीडिया प्लेटफॉर्म्स और कनेक्टिविटी की साझी ताकत से कस्टमर एंगेजमेंट में खासी बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में जियो ने अपने सब्सक्राइबर बेस को और बढ़ाया। ख़ास तौर पर भारत के लिए तैयार किए गए हमारे स्वदेशी टेक्नोलॉजी स्टैक पर आधारित आकर्षक ऑफर्स के चलते ये संभव हुआ। जियो ने इस दौरान EBITDA में 16.4% की शानदार ग्रोथ दर्ज की।
हमारे रिटेल बिज़नेस के लिए भी यह तिमाही काफ़ी अहम रही। नए ब्रांड्स और प्रोडक्ट रेंज जुड़ने से पोर्टफ़ोलियो और मज़बूत हुआ। इसी तिमाही में कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स बिज़नेस का डीमर्जर भी हुआ। पारंपरिक भारतीय ब्रांड्स से लेकर नए दौर के लेबल्स तक, विविध प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो के साथ, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स वर्टिकल अब एक फोकस्ड ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर के साथ, तेज़ ग्रोथ की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देशभर में हमारी मज़बूत ओम्नी-चैनल मौजूदगी और हाइपरलोकल क्विक डिलीवरी में अच्छी पकड़ ने रिटेल के परफॉर्मेंस को मज़बूती दी।
Read More :
Voter List Rahul Gandhi : नया खुलासा
Video Nitin Gadkari : खराब सड़कों को लेकर बड़ा फैसला
Tira makes its first move into makeup category with the launch of Peptints
वोटर लिस्ट का अध्ययन करें, फर्जी वोटर पहचानें, शिकायत करें
"120 बहादुर" फिल्म : अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म देखी
Video, Lucknow : यो यो हनी सिंह और राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनीनगर
उत्तर प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस : ब्रजेश पाठक
विकसित भारत 2047- उत्तर प्रदेश की निर्णायक भूमिका : ब्रजेश पाठक
Jio-NHAI में करार - नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट
O2C बिज़नेस में ग्रोथ का नेतृत्व बेहतर फ़्यूअल मार्जिन और अनुकूल डिमांड-सप्लाई वातावरण ने किया। साथ ही ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी का भी फ़ायदा मिला। जियो-बीपी नेटवर्क के लगातार विस्तार के साथ हमारा फ्यूल रिटेलिंग बिज़नेस भी दमदार ग्रोथ दिखा रहा है। वहीं, अपस्ट्रीम सेगमेंट पर कम वॉल्यूम और क़ीमतों का असर पड़ा।
रिलायंस के मजबूत कैश-फ़लो और बैलेंस शीट को अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों से भी पहचान मिली है। विदेशी मुद्रा में जारी किए गए हमारे डेट को S&P ग्लोबल रेटिंग्स से ‘A-’ की रेटिंग मिली है।
रिलायंस अब AI और न्यू एनर्जी के क्षेत्र में नई वैल्यू क्रिएशन के दौर में प्रवेश कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये टेक्नोलॉजीज़ आने वाले समय की दिशा तय करेंगी, और रिलायंस - भारत और दुनिया के लिए बड़े पैमाने पर सस्टेनेबल सॉल्यूशंस देने में अग्रणी भूमिका निभाएगा।”
.jpg)
Post a Comment