विशेष श्रेणी के मरीजों का रखें ध्यानः ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ने की सीबीएमआर के कार्यों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश
कहा- औषधि निर्माण से लेकर उपचार तक गुणवत्ता पर रखें विशेष ध्यान
लखनऊ। 01 जुलाई : विशेष श्रेणी के मरीजों का हमें बहुत ध्यान रखना है। औषधि निर्माण से लेकर मरीजों को उपचार उपलब्ध कराने तक हमें गुणवत्ता पर ध्यान देना है। मरीजों को गुणवत्तापरक विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कहना है प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
Read More......
रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा
दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी
अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर
Uttar Pradesh.......
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक
बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप
नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम
मंगलवार को वे विधान भवन स्थित अपने कार्यालय क्षेत्र में सेंटर फॉर बायोमेडिकल रिसर्च (सीबीएमआर) के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने संस्थान की प्रगति, विगत वर्षों के कार्यों की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि सीबीएमआर द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है। संस्थान अपने प्रयोगों, शोध कार्यों एवं नवाचारों के माध्यम से चिकित्सकीय प्रक्रिया को सरल एवं सुलभ बना रहा है। विशेष श्रेणी से 50 से अधिक मरीजों पर शोध कर संस्थान द्वारा चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया गया। संस्थान विभिन्न प्रद्योगिकी एवं शोध संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर, कई चिकित्सा प्रद्योगिकी के विभिन्न पक्षों जैसे परीक्षण,औषधि निर्माण, चिकित्सा उपकरणों के लिए पेटेंट की दिशा में भी कार्य कर रहा है। डिप्टी सीएम ने संस्थान के विगत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सचिव, चिकित्सा शिक्षा अपर्णा यू, संस्थान के निदेशक आलोक धवन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Post a Comment