केजीएमयू का औचक निरीक्षण, कहा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं - डिप्टी सीएम
हमारी प्राथमिकता, गुणवत्तापूर्ण इलाजः ब्रजेश पाठक
केजीएमयू पहुंचे डिप्टी सीएम, मरीजों का लिया हाल-चाल
चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को लेकर विवि प्रबंधन के साथ की बैठक
कहा, मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं
लखनऊ। 07 जुलाई : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सोमवार को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई एवं चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को देखा और विवि प्रबंधन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मरीजों की देखरेख में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी।
अचानक केजीएमयू पहुंचे ब्रजेश पाठक
सोमवार दोपहर को अचानक केजीएमयू पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीधे मरीजों से मिले। मरीजों एवं तीमारदारों से मुलाकात करते हुए उन्होंने मरीजों का कुशलक्षेम जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बातचीत की। डिप्टी सीएम ने अस्पताल के कई सेक्शनों का निरीक्षण किया एवं विवि प्रबंधन को साफ-सफाई, चिकित्सकीय व्यवस्थाओं एवं दवाओं को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विवि प्रबंधन के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने की है। उन्होंने विवि प्रबंधन को निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटर एवं विवि के सभी विभागों में आने वाले मरीजों की उचित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि मरीजों की देखभाल में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में विवि की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद, डॉ. प्रेमराज सिंह, डॉ. वीरेंद्र आतम, डॉ. अविनाश अग्रवाल एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
Read More......
रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा
दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी
अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर
Uttar Pradesh.......
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक
बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप
Post a Comment