लखनऊ, दरगाह हज़रत अब्बास (अ.स.) : 11 मोहर्रम पर सबील
लखनऊ : दरगाह हज़रत अब्बास (अ.स.) के पास 11 मोहर्रम को ज़ायरीनों के लिए हर साल की तरह इस साल भी रिज़वान साहब की जानिब से मौला की याद में सबील लगाई गई, जिसमे दूर दूर से पहुंचे ज़ायरीनों के लिए तमाम तरह के खानो का इंतज़ाम किया गया
सारा ज़माना तुम्हारा है या हुसैन ......
सबील पर हज़ारो लोगों ने तबर्रुक चखा, दरगाह हज़रात अब्बास पर 11वीं मोहर्रम पर होने वाले प्रोग्राम में हज़ारों ज़ायरीन दूर दूर से आते हैं दरगाह पर जुलूस के बाद लौटते ज़ायरीनों के लिए तमाम सबीले लगती है उसी को लेकर इस सबील को भी लगाया जाता है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा ज़ायरीन इस सबील पर तबर्रुक चख सके
Post a Comment