सीतापुर : बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही, राज्यमंत्री को धरने पर बैठना पड़ा, राज्यमंत्री की भी नहीं सुनते बिजली विभाग के अफसर!
बिजली विभाग में ऊर्जा मंत्री की इतनी नाराज़गी और चेतावनियों के बाद भी लापरवाही थम नहीं रही, अफसर बेकाबू है, कभी ऊर्जा मंत्री खुद मीटिंग में अफसरों पर नाराज़गी व्यक्त करते है कभी खुद ऑडियो सुनाते हैं, कभी खुद लाइन मैन के रिश्वत मांगने की शिकायत की बात कहते दिखाई दिए, हलाकि सब पर सख्त एक्शन लिया गया फिर भी शिकायते और लापरवाही रुक नहीं रहीं ...ताज़ा मामला सीतापुर का है ....
सीतापुर में कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने 20 दिन से खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जेई रमेश कुमार मिश्रा को फोन किया जिन्होंने उनसे स्वयं आकर ट्रांसफार्मर बदलवाने की बात कही। इससे नाराज मंत्री खुद समर्थकों के साथ कोरैया गांव पहुंचे और ट्रांसफार्मर उतरवाने लगे।
कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने क्षेत्र में करीब 20 दिन से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पावर कारपोरेशन की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को फोन मिलाया। उनके फोन न उठाने पर उन्होंने अवर अभियंता रमेश कुमार मिश्रा को फोन कर ट्रांसफार्मर बदलने को कहा। जिसके बाद बिजली अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर वह ट्रांसफार्मर के पास ही धरने पर बैठे गए। बताया कि जब एक मंत्री कि बात बिजली अधिकारी नहीं सुन रहे हैं तो आमजन मानस की समस्याओं का क्या निस्तारण करते होंगे।
जिसके बाद ऊर्जा मंत्री ने एक्स पर लिखा
"राज्य सरकार में माननीय राज्यमंत्री श्री सुरेश राही जी के साथ सीतापुर जिले के विद्युत विभाग के हरगांव के जूनियर इंजीनियर (JE) द्वारा अविवेकपूर्ण व्यवहार बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। साथ ही उक्त JE की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता और अपने कार्य में शिथिलता भी अक्षम्य है।
इसके लिए JE श्री रमेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
साथ ही मैंने माननीय मंत्री श्री राही जी से स्वयं बात करने के बाद चेयरमैन UPPCL और एमडी MVVNL को हिदायत दी है कि इस घटना में ऊपर से लेकर नीचे तक के प्रबंधन की गलती दिखती है।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।
सभी विद्युत कर्मियों को पुनः आग्रह एवं चेतावनी है कि जनभावनाओं की अनदेखी और जनता अथवा जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार के परिणाम गंभीर होंगे।"
Link......
https://x.com/aksharmaBharat/status/1952784013145587870?t=AOxDem7royXP7W2Zbirh2g&s=19
Read More......
रिलायंस ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य
पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5जी एफडब्ल्यूए सेगमेंट में जियो एयर फाइबर का दबदबा
दुनिया के कंटेंट, फैशन और अध्यात्म पर छाने को तैयार हैं भारत –नीता अंबानी
अलिया भट्ट के ब्रांड ‘एड-अ-माम्मा’ का बेंगलुरु में पहला स्टोर
Uttar Pradesh.......
सभी अस्पतालों में कराएं फायर सेफ्टी मॉकड्रिलः ब्रजेश पाठक
बच्चे को सिगरेट पीना सिखाने वाले डॉक्टर सस्पेंड
प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में जीएसवीएम के दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त
यूपी के 15 डॉक्टरों पर गिरी गाज, नशा करने और प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप
नई गाइडलाइंस- अब अधिकतम 4 घंटे में होगा पोस्टमार्टम
Special :
Read more : HIPAA-Compliant Telehealth SEO Services
Read more : मेडिकल लापरवाही (Medical Malpractice) और वकील की भूमिका
Post a Comment