Viral Video : हमीरपुर और काकोरी में लापरवाही के वीडियो वायरल
काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसुता को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और हमीरपुर में भी बैलगाड़ी पर महिला को ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है
हमीरपुर की घटना को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक्स पर लिखा है और सवाल उठाए हैं, इससे पहले सीतापुर में भी ऐसी ही वायरल वीडियो देखने को मिली थी ...viral video
https://x.com/yadavakhilesh/status/1982725488968912985?t=AhZltTTCwDS2jbW47xqe0w&s=08
काकोरी में आरोप है कि नर्स द्वारा एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ गई, इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें नाराज परिजन आरोपित महिला स्वास्थ्य कर्मी से उसका नाम पूछते हुये नजर आ रहे हैं।
video viral
दरअसल, नरौना गांव निवासी गर्भवती महिला सीएचसी काकोरी में भर्ती थी, शनिवार को महिला की सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद प्रसूता और नवजात शिशु दोनों की हालत ठीक थी। रविवार सुबह महिला को नर्स ने एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाया गया है।
Update : खबर का असर
लखनऊ : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काकोरी में प्रसूता को एक्सपायरी ग्लूकोज चढ़ाने का मामला
लापरवाही पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का एक्शन
डिप्टी सीएम के निर्देश पर आरोपी स्टाफ नर्स पर कारवाई
मामले में लापरवाही बरतने वाली नर्स को अस्पताल से हटाया गया
उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
तीन सदस्य जांच कमेटी एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
रिपोर्ट के आधार पर होगी अगली कार्रवाई
इलाज में लापरवाही बरतने वालों पर होगा एक्शन-डिप्टी सीएम


Post a Comment