BREAKING NEWS

Big story

News

संकीर्ण व घृणित बयान को लेकर बीएसपी का एक्स पर पोस्ट

संकीर्ण व घृणित बयान को लेकर बीएसपी का एक्स पर पोस्ट 

’मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ, के ताज़ा संकीर्ण व घृणित बयान के साथ-साथ यूपी व उत्तराखण्ड सहित अन्य और राज्यों में भी धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और ना जाने क्या-क्या नफरती नाम देकर तथा उसके विरुद्ध क़ानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, वैमनस्य, अशान्ति, अराजकता एवं लोगों के जान-माल व मज़हब पर ख़तरा बन जाने का शरार्थी तत्वों का यह विषैला हिंसात्मक खेल अति-निन्दनीय। 

ऐसे आपराधिक, अराजक व असामाजिक तत्व सभ्य व संवैधानिक सरकार के लिये खुली चुनौती और ख़तरा हैं। इन्हें शह व संरक्षण देने के बजाय सरकारें राज्य की करोड़ों जनता के हित व कल्याण को ध्यान में रखते हुये कानून का राज स्थापित करना सुनिश्चित करने के लिये ऐसे लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करें, यही व्यापक जन व देशहित में।

https://x.com/Bsp4u/status/1983056877736091980?t=jasnp9kav6Zc2kq0Z7QbyA&s=19


Post a Comment