BREAKING NEWS

Big story

News

राहुल गाँधी : देश में बेरोजगारी और प्रदूषण, सत्ता उनके हाथ से फिसल रही

राहुल गाँधी : देश में बेरोजगारी और प्रदूषण, सत्ता उनके हाथ से फिसल रही

हमारी विचारधारा सत्य है, और BJP की विचारधारा सत्ता है।

हमारी विचारधारा सत्य है,  और BJP की विचारधारा सत्ता है।  सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, इसलिए वो घबराए हुए हैं।   हम सत्य के साथ खड़े होकर  उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।  #VoteChorGaddiChhod

सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है, इसलिए वो घबराए हुए हैं। 

हम सत्य के साथ खड़े होकर उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।

#VoteChorGaddiChhod

'वोट चोरी' देश के संविधान पर हमला है, जो हमें अंबेडकर जी ने दिया। 

नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत GST लागू कर छोटे व्यापारियों को ख़त्म कर दिया। 

आज देश में बेरोजगारी और प्रदूषण है, क्योंकि मोदी 'वोट चोरी' करके सरकार चला रहे हैं।

अगर ये 'वोट चोरी' नहीं करते तो इन्हें डर होता कि जनता इन्हें मिनटों में सरकार से बाहर कर देगी।

नेता विपक्ष RahulGandhi📍रामलीला मैदान, दिल्ली


Post a Comment