लखनऊ में मरहूम मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर बने द्वार का उद्घाटन
आज 4 दिसंबर 2025 को लखनऊ के नक्खास पुलिस चौकी के पास, ख़तीब-ए-अकबर मरहूम मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर के नाम पर स्थापित गेट का भव्य उद्घाटन हुआ।
इस उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी, ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना साएम मेहंदी नक़वी, लखनऊ शाही टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़लूल मन्नान रहमानी, शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव एवं प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास, फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तूरज ज़ैदी साथ बड़ी संख्या में शिया धर्मगुरु उपस्थित रहे।
दानिश आज़ाद अंसारी ने युवाओं व सामाजिक मुद्दों पर कहा
राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने युवाओं व सामाजिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातें करते हुए कहा कि मौलाना यासूब अब्बास की जब भी उनसे भेंट होती है मौलाना समुदाय के युवाओं की बेरोजगारी, क़ौम की बेहतरी, वक्फ संपत्तियों की हिफ़ाज़त, मोहर्रम जुलूसों के सुचारू संचालन के लिए बेहतर सुझाव देते हैं हमारे लिए ये बहुत गर्व का पल है जब हम ऐसी अज़ीज़ हस्ती जिसको आज भी लोग ख़तीब ए अकबर मौलाना अतहर साहब के नाम से याद करते हैं उनके नाम से बनाए गए इस भव्य द्वार के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हैं मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर साहब ने पूरे विश्व में अपनी ख़िताबत (धार्मिक प्रवचन) से लोगों को इंसानियत और भाईचारे का पैगाम दिया जो आज भी हमारे लिए नसीहत है।
टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़ज़लूल मन्नान रहमानी ने कहा कि मरहूम मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर गेट बनना बड़ी गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि मरहूम मिर्जा साहब ने हर धर्म एवं जाति के लोगों को प्यार और सम्मान के साथ जोड़ा, जैसे एक गुलदस्ता जिसमें सभी प्रकार के फूल शामिल हों। मौलाना यासूब अब्बास ने सभा को संबोधित करते हुए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया। मौलाना यासूब अब्बास ने नगर निगम से गेट पास कराने तथा मजदूरों और योजना में योगदान देने वाले सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने ख़ासतौर से पार्षद लईक़ आग़ा छनमन का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं दिल की गहराई से पार्षद लईक़ आग़ा छनमन का क़ौम के साथ-साथ अपने परिवार की ओर से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हमारे वालिद और क़ौम के दिलों में बसने वाले अज़ीम ख़तीब व आलिमे दीन मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर साहब के नाम से इस भव्य द्वार का निर्माण कराया जो बरसों तक हमारे समुदाय के सामने निशानी के तौर पर मौजूद रहेगा।
मौलाना एजाज़ अतहर ने आए हुए सभी अतिथियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज इस कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने जिस मोहब्बत का इज़हार किया है मैं उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं इस कार्यक्रम में हर समुदाय के लोग मौजूद हैं जो यहां की गंगा जमुनी तहज़ीब को दर्शाता है यही हमारे मुल्क की पहचान है जहां हर मज़हब के लोग एक-दूसरे से मोहब्बत के साथ जुड़े है ये भव्य द्वार उसकी जीती जागती मिसाल है।
इस मौक़े पर डॉ० मीसम मुबारक, शिया धर्मगुरु मौलाना जाफ़र अब्बास, मौलाना रज़ा अब्बास, मौलाना इन्तिज़ाम हैदर, मौलाना मोहम्मद मुस्लिम, मौलाना शरर नक़वी, मौलाना सैय्यद फ़सी हैदर मुज़फ्फरनगर, मौलाना अली जाफर, मौलाना सदफ जौनपुरी, प्रिंसिपल शिया कॉलेज प्रो० शबीहे रज़ा बाक़री, प्रोफेसर मिर्ज़ा मोहम्मद अबु तय्यब, मिर्ज़ा फिरोज़ अब्बास, नवाब कल्बे हसन औरंगाबाद, नसरैन प्राधान सुल्तानपुर, हैदर अब्बास चांद बनारस, अब्बास शिराज़ी बनारस, मौलाना हसन मीरपुरी, हसन मेहंदी झब्बू, सीनियर सहाफ़ी ज़हीर मुस्तफा, प्रिंस इक़बाल मिर्जा पार्षद कामरान बेग, पार्षद गुलशन, पूर्व पार्षद राजू ग़दीरी, पार्षद शफ़ीक़उर्रहमान चचा, पार्षद पंकज पटेल, एडवोकेट शहजाद अब्बास, अध्यक्ष व्यापार मंडल पप्पु, अंजुमने तहफ्फुज़े अज़ा के सेकेट्ररी नुसरत हुसैन लाला, लखनऊ की अंजुमन हाय मातमी के ज़िम्मेदाराना अराकीन, धार्मिक संगठनों के गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे।
Report : Aamir Rizvi, 9335280142
Read More :
Voter List Rahul Gandhi : नया खुलासा
Video Nitin Gadkari : खराब सड़कों को लेकर बड़ा फैसला
Tira makes its first move into makeup category with the launch of Peptints
वोटर लिस्ट का अध्ययन करें, फर्जी वोटर पहचानें, शिकायत करें
"120 बहादुर" फिल्म : अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म देखी
Video, Lucknow : यो यो हनी सिंह और राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनीनगर
उत्तर प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस : ब्रजेश पाठक
विकसित भारत 2047- उत्तर प्रदेश की निर्णायक भूमिका : ब्रजेश पाठक
Jio-NHAI में करार - नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट



Post a Comment