स्वास्थ्य सेवाओं में AI से आएगा क्रांतिकारी बदलाव : डिप्टी CM ब्रजेश पाठक
AI आधारित मोबाइल एप का किया शुभारंभ
लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य : ब्रजेश पाठक
"उत्तर प्रदेश AI एवं हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस 2026" के समापन कार्यक्रम में बोले डिप्टी CM
हेल्थ केयर सेक्टर में एआई प्रमोशन के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी
लखनऊ, 13 जनवरी 2026 : उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित एआई इंपैक्ट सम्मिट 2026 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन हेल्थ केयर सेक्टर को नई दिशा और गति प्रदान करते हैं।
अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दुनिया भर में चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर नए आविष्कार हो रहे हैं और एआई तकनीक ने स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सटीक, तेज और प्रभावी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। इस प्रकार की कार्यशालाओं और सम्मिट के माध्यम से हम वैश्विक नवाचारों से परिचित होते हैं और उन्हें प्रदेश में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस सम्मिट में एआई से संबंधित गहन विचार-विमर्श हुआ है और हेल्थ सेक्टर में एआई तकनीक को बढ़ावा देने के लिए सरकार स्तर पर जो भी आवश्यक कदम होंगे, उन्हें प्राथमिकता के साथ उठाया जाएगा।
हेल्थ सेक्टर में एआई
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करना है, जिससे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सके।इस दौरान उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने एआई से संबंधित एक मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के डिजिटल नवाचार आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री एआई इंपैक्ट सम्मिट 2026 के आयोजन से जुड़े सभी आयोजकों, विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव, आई०टी० एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, उत्तर प्रदेश श्री अनुराग यादव, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण रीतू माहेश्वरी, सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पिंकी जोएल, एम०डी०, मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन, उत्तर प्रदेश श्री उज्ज्वल कुमार , विशेष सचिव श्री धीरेंद्र सचान, विशेष सचिव नेहा जैन, एस०एस०ओ०, उत्तर प्रदेश डॉ० विकाशेंदु, डी०जी०, हेल्थ डॉ० आर०पी० सुमन , डी०जी०,परिवार कल्याण डॉ० पवन अरुण ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ डॉ० डी०बी० सिंह, श्री सर्वेश गोयल जी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
Read More :
Voter List Rahul Gandhi : नया खुलासा
Video Nitin Gadkari : खराब सड़कों को लेकर बड़ा फैसला
Tira makes its first move into makeup category with the launch of Peptints
वोटर लिस्ट का अध्ययन करें, फर्जी वोटर पहचानें, शिकायत करें
"120 बहादुर" फिल्म : अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म देखी
Video, Lucknow : यो यो हनी सिंह और राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनीनगर
उत्तर प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस : ब्रजेश पाठक
विकसित भारत 2047- उत्तर प्रदेश की निर्णायक भूमिका : ब्रजेश पाठक
Jio-NHAI में करार - नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट




Post a Comment