BREAKING NEWS

Big story

News

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की बच्चों और परिवारों के लिए अनोखी प्रस्तुति


नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की बच्चों और परिवारों के लिए एक अनोखी प्रस्तुति

· कई फ़ॉर्मेट में बनी बच्चों की प्रोग्रैमिंग

· इसे आप देख सकते हैं 20 से 30 जुलाई तक

· इसमें हैं थिएटर, संगीत, नृत्य, वर्कशॉप और भी बहुत कुछ

मुंबई, 13 जुलाई, 2023: श्रीमती नीता अंबानी का सपना है कि हम कला और संस्कृति को उसके सर्वश्रेष्ठ रूप में अगली पीढ़ी तक पहुँचाएँ और उसी सपने को साकार करने की ओर बढ़ते हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर पेश कर रहा है ‘एनएमएसीसी बचपन’। 2 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए इसे बनाया गया है।

जब बच्चे बड़े हो रहे होते हैं तो सीखना और क्रिएटिविटी का विकसित होना कैसे होता है? खेल-खेल में बच्चे कला और संस्कृति से कैसे प्रेरित होते हैं और सीखते हैं? ऐसे ही कुछ सवालों से जन्मा है – ‘एनएमएसीसी बचपन’ जहाँ बच्चे और उनके माता-पिता, सब हिस्सा ले सकते हैं।

“‘एनएमएसीसी बचपन’ 11 दिन तक चलनेवाला एक उत्सव है जिसकी शुरुआत की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। दिल की बात हो या दिमाग की, खेल की या सीखने की – मुझे लगता है कि कला और संस्कृति पर आधारित ‘एनएमएसीसी बचपन’ के शो, वर्कशॉप और कई तरह की प्रोग्रैमिंग आपके लिए एक आनंददायक अनुभव होने के साथ-साथ बच्चों को नई प्रेरणा देंगे। आइए ‘एनएमएसीसी बचपन’  में क्रिएटिविटी और बचपन का ये उत्सव हम सब साथ मिलकर मनाएँ।“ इन शब्दों के साथ श्रीमती नीता अंबानी ने परिवारों को ‘एनएमएसीसी बचपन’ साथ मिलकर मनाने का न्यौता दिया।

‘द स्टूडियो थिएटर’, द क्यूब और सेंटर के ऐसे कई विशेष स्थानो में 20 जुलाई से शुरू होकर 11 दिनों तक 2 से 14 साल तक के बच्चे शो और कई अन्य तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकेंगे।

इनमें होंगे भारत के मिथक, विज्ञान का एक शो जिसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं, साथ ही होगा गीत-संगीत के सेशन, नृत्य और सर्कस का मिला-जुला रूप, स्थानीय नाटक, आप कला और टेक्नॉलोजी के अदभुत संगम का भी अनुभव कर सकेंगे। ग्रैंड थिएटर में होगा ‘पॉ पेट्रोल’। आर्ट हाउज़ में टॉयलेट पेपर की प्रस्तुति – “रन एज़ स्लो एज़ यू कैन” – और भी बहुत कुछ जो आपके अंदर कला और संस्कृति के प्रति प्रेम की अग्नि को पैदा करेंगे। ‘फ़ैबलैब शो’ लेकर आ रहा है साइंस रोबॉट में एक अलग होस्ट, जिसका नाम है  चिप’। ‘क्लासिकल इंडियन टेल्स’ जो देश भर ही नहीं, हमारे लिए दुनिया भर में फैली लोक-कथाओं को नए रूप में प्रसतुत करेंगे. गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टैगोर की सदाबहार कहानी ‘काबुलीवाला’ की दिल छू लेनेवाली भाव विभोर कर देनेवाली प्रस्तुति भी आप देख सकेंगे।

‘लिल स्वदेश किलकारी एडिशन’ में आनंद लीजिए कला और संस्कृति से जुड़ी इमर्सिव प्रोग्रैमिंग का । इसमें बच्चों को परंपरागत कला का जीवंत रूप दिखेगा क्रोशे खिलौनों, कठपुतलियों और देश में खेले जानेवाले कई खेलों में। ‘किलकारी एडिशन’ बच्चों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक अद्भुत प्रयास है।

‘एनएमएसीसी बचपन’ एक इमर्सिव और कई तरह के फ़ॉर्मेट में की गई प्रोग्रैमिंग है। बच्चे खुल भी खुलकर इसका आनंद उठा सकेंगे और वो देखेंगे थिएटर, वर्कशॉप, कला-संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम। कल्चरल सेंटर की प्रोग्रैमिंग में आनेवाले कई वर्षों तक आप इन कार्यक्रमों की छाप देख सकेंगे।

टिकिट शुरू होते हैं 250 रुपए से। आप टिकिट nmacc.com या फिर bookmyshow.com  पर बुक कर सकते हैं.


विश्वाश का सौदा 

Shop now on Meesho! ....लखनवी चिकन कुर्ती ...

Best hand made lucknawi chikan kurti  .................

https://www.meesho.com/s/p/4rzuc9?utm_source=ws


About the Nita Mukesh Ambani Cultural Centre

The Nita Mukesh Ambani Cultural Centre is a first-of-its-kind, multi-disciplinary space in the sphere of arts, within the Jio World Centre, located in the heart of Mumbai’s Bandra Kurla Complex. 

The Cultural Centre is home to three performing arts spaces: the majestic 2,000-seater Grand Theatre, the technologically advanced 250-seater Studio Theatre, and the dynamic 125-seater Cube. The Cultural Centre also features the Art House, a four-storey dedicated visual arts space built as per global museum standards with the aim of housing an array of exhibits and installations from the finest artistic talent across India and the world.

Spread across its concourses is a captivating mix of public art by renowned Indian and global artists, including ‘Kamal Kunj’ – one of the largest Pichwai paintings in India.

Post a Comment