फ़िरोज़ाबाद मे एक महिला ने तीन बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली जिससे महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी और एक बच्चे की हालत गम्भीर,है जिसे आगरा रेफर किया गया था महिला के पति की माने तो उस पर कर्ज था जिसको लेकर आये दिन घर मे कलह होती थी। पुलिस की माने तो पूरा मामला गृह कलेश का हे |
पूरा मामला फ़िरोज़ाबाद जनपद के लाइन पार थाना क्षेत्र के रामनगर का हे जहा पर अनीता नामक महिला ने खुद को अपने तीन बच्चो के साथ पहले कमरे मे बंद कर लिया ओर बाद मे सभी पर केरोसीन ऑयल दाल लिया ओर सभी बच्चो को आग लगा दी बाद मे खुद के ऊपर भी केरोसीन ऑयल डालकर खुद को भी मौत के घाट उतार लिया मौके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के पति को लेकर पूछताछ की जिसमे पता लगा की उसके पति ने किसी रसूकखोर से पैसे लिए थे जिसको लेकर घर मे आए दिन विवाद होता रहता था इसी के चलते महिला ने यह कदम उठाया इस घटना के बाद मौके से महिला समेत दो बच्चो के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मे भिजवा दिया हे बाकी एक बच्चे को इलाज के लिए आगरा भिजवा दिया
Post a Comment