स्वास्थ्य विभाग में नए पद, उपकरणों की होगी स्थापना, चिकित्सकों पर गाज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश, नवनिर्मित चिकित्सालयों के लिए वित्तीय स्वीकृति
Read More ........
लखनऊ में 8वीं मोहर्रम का जुलूस
डाटा खपत में रिलायंस जियो नंबर वन नेटवर्क
Microsoft Cloud Outage: माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज
RIL Q1 FY25 Results Highlights
Anant-Radhika-Wedding-Kanyadaan
EVM को लेकर एलन मस्क का बड़ा दावा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना
रिश्वत मांगने का आरोप, स्वास्थ्यकर्मी के निलंबन के निर्देश
संशोधित
स्वास्थ्य विभाग में नए पद, उपकरणों की होगी स्थापना
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश, नवनिर्मित चिकित्सालयों के लिए वित्तीय स्वीकृति
लखनऊ। 25 जुलाई
स्वास्थ्य विभाग को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। नवनिर्मित चिकित्सालयों में नवीन पदों पर भर्ती की जा रही है। साथ ही नए उपकरणों को भी स्थापित किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आमजन को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार हो रहा अपग्रेड
नवनिर्मित 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, विजय नगर (डूडूहेडा) गाजियाबाद, 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बांसगांव, गोरखपुर, 50 शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय, बांसी, सिद्धार्थनगर को क्रियाशील किए जाने हेतु प्रत्येक अस्पताल में 38 पदों के हिसाब से कुल 114 पदों एवं लखनऊ के नवनिर्मित 50 शैय्यायुक्त एमसीएच विंग गोसाईंगंज एवं काकोरी की स्थापना हेतु प्रति अस्पताल 42 पदों के हिसाब से कुल 84 पदों को सृजित किए जाने का अनुमोदन किया गया है।
आधुनिक उपकरण एवं संयत्र
वहीं, लखनऊ स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान में विभिन्न विभागों में आधुनिक उपकरण एवं संयत्र स्थापित किए जाने हेतु 150 करोड़ एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, देवरिया में आधुनिक उपकरण एवं संयत्रों को स्थापित किए जाने हेतु 1.99 करोड़ रुपये एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, प्रतापगढ़ में आधुनिक उपकरण एवं संयत्रो को स्थापित किए जाने हेतु दो करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
लापरवाही में चिकित्सकों पर गाज, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश
लखनऊ। 25 जुलाई
ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामलों पर स्वास्थ्य विभाग में लगातार कार्रवाई जारी है। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कई चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
लापरवाही पर एक्शन
लापरवाही एवं प्राइवेट प्रैक्टिस करने के मामले में वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला संयुक्त चिकित्सालय, सोनभद्र में तैनात डॉ. माधुरी सिंह की वेतनवृद्धि रोकते हुए परिनिंदा प्रविष्टि प्रदान की गई है। वहीं, गोरखपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिपरौली में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. नीतू कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कौड़िया में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष कुमार चौरसिया द्वारा रोगियों से अभद्र व्यवहार करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना करने एवं ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में विभागीय अनुशासनिक जांच के आदेश जारी किए गए हैं। उधर, डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय, फर्रुखाबाद में तैनात आपातकालीन चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी पर गलत तरीके से मेडिकोलीगन किए जाने का मामला संज्ञान में आने पर डॉ. चतुर्वेदी को तत्काल आरोप पत्र दिए जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को दिए गए हैं।
Post a Comment