BREAKING NEWS

Big story

News

India house at Peris olympic : रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

India house at Peris olympic : रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

New Delhi, खेलों और खिलाड़ियों के लिए रिलायंस फाउंडेशन हमेशा से मदद करता आया है अब  रिलायंस फाउंडेशन ने खेलों के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के साथ साझेदारी को लेकर पेरिस ओलंपिक (Peris olympic) खेलों में देश का पहला कंट्री हाउस यानी इंडिया हाउस (India house) बनाएगा। इंडिया हाउस, पेरिस के प्रतिष्ठित पार्क डे ला विलेट में देश की शान के लिए बनाया गया है। India house at Peris olympic : रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’, पेरिस के इस पार्क में इंडिया हाउस के अलावा नीदरलैंड, कनाडा, ब्राजील और मेजबान फ्रांस समेत 14 देशों के कंट्री हाउस होंगे

Read more : 

Reliance Jio Q4 Results

Reliance jio 

लखनऊ में ICU में अनोखी शादी

Time Magazine की लिस्ट

घर में घुसे चोर को लगी इतनी गर्मी, वही AC की ठंडी हवा में सो गया

IPL 2024 FINAL

कही गर्मी, कही बारिश 

ब्रिटिश फैशन कंपनी ASOS के प्रोडक्ट भारत में बेचेगा रिलायंस रिटेल

गर्ल्स इन इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी  इंडिया – 2024

विकसित भारत एंबेसडर


Rilance का मुंबई में 'बिल्डिंग फ़्लोरिशिंग फ़्यूचर्स' सम्मेलन

biggest mobile operator

hindi radio in kuwait

cctv of china 

covishield side effect

cold drink campa cola of reliance

India house at Peris olympic : रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

India house at Peris olympic : रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

इसी पार्क में भारत की ओर से भी इंडिया हाउस बनेगा। पेरिस में बने इस इंडिया हाउस के दरवाजे दुनिया भर के एथलीटों, गणमान्य व्यक्तियों और खेल प्रेमियों के लिए खुले रहेंगे। यहां दुनिया को हमारे भारत की प्रतिभा, क्षमता की झलक दिखेगी। पेरिस के इस पार्क में इंडिया हाउस (India house at Peris olympic) में भारत की संस्कृति से लेकर कला और खेल से लेकर योग, हस्तशिल्प, संगीत और पारंपरिक भारतीय व्यंजन इंडिया हाउस में परोसे जाएंगे।

India house at Peris olympic : 14 देशों के कंट्री हाउस 

आईओसी (ioc) सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन (Reliance foundation) की फाउंडर व चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी (Neeta m. ambani) ने इंडिया हाउस ( India house at Peris olympic) को लेकर कहा, पेरिस ओलंपिक खेलों (peris olympic games) में पहली बार इंडिया हाउस की घोषणा करते हुए बेहद खुश और उत्साहित हूं। यह एक ऐसा स्थान होगा जहाँ हम अपने भारत के एथलीटों का सम्मान करेंगे, भारत की जीत का जश्न मनाएंगे, अपनी कहानियाँ साझा करेंगे और दुनिया भर को अपनी भारतीयता के रंग में रंग देंगे।

India house at Peris olympic : ओलम्पिक को बढ़ावा 

भारतीय ओलंपिक संघ की प्रेजिडेंट सुश्री पीटी उषा (pt usha) ने कहा, रिलायंस फाउंडेशन (reliance foundation ) के साथ साझेदारी में इंडिया हाउस (India house) का उद्घाटन, पेरिस ओलंपिक (peris olympic 2024) में भारतीय प्रशंसकों और एथलीटों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक होगा। यह (India house at Peris olympic) प्रशंसकों और अन्य देशों के लोगों के लिए भारत के बारे में और अधिक जानने का मौका होगा। मैं इस पहल और भारत के ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आईओसी (ioc) सदस्या नीता अंबानी को धन्यवाद देना चाहूंगी।

India house at Peris olympic : भारतीय संस्कृति 

ओलंपिक खेलों में बनाए जाने वाले कंट्री हाउस में दरअसल देश अपनी सॉफ्ट पॉवर का प्रदर्शन करते हैं। पेरिस का इंडिया हाउस भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविधतापूर्ण छवि को उकेरने के साथ भारतीय एथलीटों के लिए घर से दूर एक घर की तरह भी काम करेगा। यहां भारतीय एथलीटों की जीत और उनके पदकों का जश्न मनाया जाएगा। खेल को बढ़ावा देने और खेल प्रशंसकों के लिए यहां खास तौर पर वॉच पार्टियां आयोजित की जाएँगी । पार्टियाँ के लिए विशेष मीडिया अधिकारधारक वायकॉम18 फीड उपलब्ध कराएगा।

Post a Comment