16 को अटल श्रद्धांजलि समारोहः ब्रजेश पाठक
अटल बिहारी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में कवि डॉ. हरिओम पंवार करेंगे एकल काव्यपाठ
तैयारियों को लेकर बैठक, मुख्यमंत्री व अन्य गणमान्यजन भी रहेंगे
Read More ........
लखनऊ में 8वीं मोहर्रम का जुलूस
प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हबः ब्रजेश पाठक
डाटा खपत में रिलायंस जियो नंबर वन नेटवर्क
Microsoft Cloud Outage: माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज
RIL Q1 FY25 Results Highlights
Anant-Radhika-Wedding-Kanyadaan
EVM को लेकर एलन मस्क का बड़ा दावा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना
लखनऊ। 07 अगस्त : श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस साल भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह एवं एकल काव्य पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को फाउंडेशन की आहूत बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई।
राजभवन कॉलोनी में बैठक
राजभवन कॉलोनी में आहूत बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि 16 अगस्त को अटलजी की पुण्यतिथि के अवसर पर शाम चार बजे से अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर (केजीएमयू, लखनऊ) में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव साझा किए।
कार्यक्रम में देश के विख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार एकल काव्यपाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा भूपेंद्र सिंह चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। तैयारियों को लेकर आहूत बैठक में महानगर अध्यक्ष, भाजपा आनंद द्विवेदी, एमएलसी द्वय मुकेश शर्मा, डॉ.लालजी प्रसाद निर्मल, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा त्रयंबक त्रिपाठी, राजीव श्रीवास्तव, कौशल जायसवाल, विन्ध्यवासिनी कुमार, अमरनाथ मिश्रा, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल बजाज, अशोक मोतियानी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment