बिजनौर में रानी किन्नर ने लगाई गुहार बताया जान का खतरा
रिपोर्ट : शकील अहमद , बिजनौर
रानी किन्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी मिठाई में जहर देकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई लेकिन उस मिठाई को उसकी दो भतीजी और एक चेले ने खाया जिसमें तीनों की मौत हो गई थी। रानी किन्नर की ओर से विपक्षी किन्नर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे में फैसला होने के बाद अब विपक्षी किन्नर रानी किन्नर और लता किन्नर को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। और धीरे-धीरे उनके क्षेत्र पर भी कब्जा कर रहे हैं।रानी किन्नर ने अपनी और लता की जान को खतरा बताते हुए पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुये अपनी और लता की जान माल की सुरक्षा की मांग की है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा किन्नर रानी चेला मांगती किन्नर पता उमर कॉलोनी चांदपुर रोड बिजनौर.किन्नर लता मोहल्ला घोसीयान टंकी के पास गंज थाना शहर कोतवाली की रहने वाली है। प्रार्थनी का किन्नर शबनम उर्फ सगीर का पूरा स्टाफ मोहल्ला ठाकुरान थाना बढ़ापुर निवासी.और किन्नर मुस्कान.चेला किन्नर शकीला हाजी.सलीम और अब्बास पुत्र गण गयासुद्दीन का पूरा स्टाफ मोहल्ला कानूनगोयान झालू निवासी है। इनका थाना शहर कोतवाली बिजनौर.थाना हीमपुर दीपा.थाना नगीना देहात रायपुर हल्के को लेकर विवाद चल रहा था।जिसका पहला समझौता 28 जून 2013 को और दूसरा समझौता 16 नवम्बर 2017 को पहला पक्ष रानी किन्नर लता किन्नर दूसरा पक्ष किन्नर शबनम किन्नर मुस्कान सलीम अब्बास का किन्नर समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठकर समझौता हो गया था।
मगर इसके बावजूद 23 फरवरी 2018 को किन्नर शबनम ने नई गाड़ी लेने के बहाने से अज्ञात आदमी द्वारा घर पर मिठाई भिजवाई जिसमें जहर था उसके खाने से रानी किन्नर के एक चेले की मौत हो गई थी।बची हुई मिठाई को खाने से रानी किन्नर की दो भतीजियो की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।जिसका मुकदमा थाना किरतपुर में दर्ज हुआ था।और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुल्जिम किन्नर शबनम को पड़कर जेल भेजा था। इसका मुकदमा कोर्ट में चलता हुआ आ रहा था.फिर इसके बावजूद किन्नर समाज के तमाम जिम्मेदार लोगों ने बैठकर किन्नर रानी से किन्नर शबनम ने अपने समाज के बीच लोगों को माफी तलाफी करते हुए किन्नर समाज ने समझौता कर दिया था।जो मुकदमा अभी बीते 13/12/2025 को कोर्ट में फाइनल हुआ है।इसमें रानी किन्नर खुद गवाह थी रानी किन्नर के बयान वापस लेते हुए किन्नर शबनम को राहत मिली थी इसके बावजूद किन्नर शबनम और उसका पूरा स्टाफ किन्नर मुस्कान.सलीम.और अब्बास उसका पूरा स्टाफ किन्नर रानी किन्नर लता दोनों को धमकी दे रहे हैं।
कि पहले तो तुम बच गई थी अब नहीं बचोगी। चाहे हमें अपने ही चेलों पर गोली चलवा कर फर्जी केस क्यों ना बनवाना पड़े.मगर तुम्हें मुकदमों में फंसा कर जेल में भेज कर ही रहेंगे।कुछ मर्द लोगों का गुप्तांग काटकर किन्नर बनाने का जो हम काम करते हैं वह भी तुम्हारे ही ऊपर लगा देंगे.आज तक किसी से कुछ नहीं हुआ हमारा हमारी पहुंच बहुत मजबूत नेता लोगों से है।जिसमें अब्बास नगर पंचायत झालू से अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहा है इनके द्वारा हल्के को हम नहीं छोड़ेंगे।चाहे कुछ भी करना पड़े कब्जा करने की धमकी मोबाइल पर किन्नर समाज के व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो ऑडियो धमकी भरी भेजी है। जिसकी वजह से रानी किन्नर और किन्नर लता की जान को खतरा बना हुआ है।दोनों को अपनी सुरक्षा के लिए अपने निजी सुरक्षा कर्मी को साथ लेकर चलना पड़ रहा है।और भय का माहौल बना हुआ है।घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है।पत्र मे कहा किन्नर शबनम और किन्नर मुस्कान दोनों का एक बहुत बड़ा गिरोह है।जो गुंडे और बदमाशों असलाओं को लेकर साथ चलते हैं।प्रार्थना पत्र में रानी किन्नर और लता किन्नर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
बाइट : रानी किन्नर
Read More :
Voter List Rahul Gandhi : नया खुलासा
Video Nitin Gadkari : खराब सड़कों को लेकर बड़ा फैसला
Tira makes its first move into makeup category with the launch of Peptints
वोटर लिस्ट का अध्ययन करें, फर्जी वोटर पहचानें, शिकायत करें
"120 बहादुर" फिल्म : अखिलेश यादव ने फरहान अख्तर के साथ फिल्म देखी
Video, Lucknow : यो यो हनी सिंह और राजेश्वर सिंह, विधायक सरोजनीनगर
उत्तर प्रदेश के 14 अस्पताल आधुनिक उपकरणों से होंगे लैस : ब्रजेश पाठक
विकसित भारत 2047- उत्तर प्रदेश की निर्णायक भूमिका : ब्रजेश पाठक
Jio-NHAI में करार - नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट

Post a Comment