BREAKING NEWS

Big story

News

नजीबाबाद-दरगाह-ए-आलिया, जोगीरामपुर में निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर


बिजनौर:- नजीबाबाद की दरगाह-ए-आलिया, जोगीरामपुर में निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हर बृहस्पतिवार को किया जा रहा है जिसमे हज़ारों मरीज़ो का निशुल्क इलाज किया जाता है इस स्वास्थ्य शिविर से आस-पास के कई गावों के लोगो को लाभ मिल रहा है, इस हेल्थ कैंप में अभी और सुविधाए बढ़ाए जाने की जरूरत है हम आपको बता दे कि ये निशुल्क साप्ताहिक चिकित्सा शिविर राष्ट्रीय शिया समाज के सौजन्य से आयोजित किया जाता है, जिसे एमएलसी बुक्कल नवाब के प्रतिनिधि अकबर हुसैन लखनवी बड़ी मेहनत के साथ संचालित करवाते है, इस शिविर में डॉ. कौनैन अली जो कि पीएचसी नजीबाबाद में तैनात है बड़ी मेहनत से मरीज़ो का इलाज करते है, डॉ. कौनैन अली ध्यान से मरीज़ो को देखते है और गांव के लोगो को सफाई रखने की सलाह भी देते है जिससे मरीज़ो में डॉ. कौनैन अली का बड़ा सम्मान है, लेकिन मरीज़ो की संख्या को देखते हुए इस शिविर में और सुविधाए दिए जाने की ज़रूरत है। 




   

Post a Comment