BREAKING NEWS

Big story

News

संतकबीरनगर-पत्नी ने कैसे छुड़ाई पति की शराब की आदत, देखें वीडियो

संतकबीरनगर में पत्नी ने पति को पेड़ में बांधकर धुना, देखें वीडियो,कौन करेगा तुझे प्यार इतना   


सन्तकबीरनगर: शराबी पति की हरकतों से आजिज आकर पत्नी ने पति को पेड़ से बांध कर जमकर पीटा, जिले में यह तस्वीर  सोशल मीडिया पर वायरल रो रही है,पति की रोज की गाली-गलौज और मारपीट से तंग महिला ने गांव की महिलाओं के सामने पति को पेड़ से बांध दिया और सबक सिखाने के लिए जमकर पिटाई कर दी,  मामला बखिरा थाना क्षेत्र के कुसरू खुर्द गाँव का बताया जा रहा है शराबी पति की गन्दी हरकतों से परेशान महिला ने पति की पिटाई कर दी, महिला का कहना है कि उसका पति शराब पी कर रोज उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता करता था, लाख समझाने के बाद भी वह अपनी आदत से बाज नही आ रहा था, गाँव वालों ने भी कई बार समझाया लेकिन आदत में कोई सुधार नही हुआ, वह जब फिर शराब के नशे में घर आया और मारपीट करने लगा तो शराबी पति की हरकतों से परेशान पत्नी ने गांव की महिलाओं को बुलाकर पति को  सबके  सामने पति को पेड़ से बांध दिया और डंडे से पीटती रही, इस दौरान पति ने महिलाओं के सामने पत्नी से माफी मांगी और अपनी आदत में सुधार लाने का वादा किया तो पत्नी ने छोड़ दिया, पत्नी द्वारा नशेड़ी पति की पिटाई कर सबक सिखाने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।

Post a Comment