BREAKING NEWS

Big story

News

पीलीभीत की फिल्म मन का रेडियो, प्रीमियर में डुप्लीकेट अमिताभ

पीलीभीत से सरताज सिद्दीकी की स्पेशल रिपोर्ट 




पीलीभीत: -यूपी के पीलीभीत में एक युवक के सर फिल्म बनाने का ऐसा जादू चढ़ा की उसने अपनी निर्मित शार्ट फिल्म मन का रेडियो का प्रीमियर एक मैरिज लान में धमाकेदार किया, फ़िल्म का शुभारम्भ करने के लिए केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी को चीफ गेस्ट बनाया गया था किन्ही कारणों के चलते श्रीमती गांधी के न आने पर नरेंद्र सक्सेना डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन को चीफ गेस्ट बनाया गया था l 


फ़िल्म देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मन का रेडियो की फिल्म देहात और कस्बे के दृश्यों को लेकर फिल्माया गया है खास बात तो यह है जिस कस्बे का युवक रहने बाला है वहां की रहने बाली अदाकारा और स्थानीय लोगों ने जो रोल किया है उसको देखने बाले दर्शको ने खूब सराहा है।


यूपी के पीलीभीत जिला की नगर पंचायत बिलसंडा के रहने बाले राहुल सिंघल के सर पर फ़िल्म बनाने का ऐसा जादू चढ़ा की राहुल सिंघल ने स्नेह आर्ट के बैनर तले शार्ट फ़िल्म "मन का रेडियो" बनाने की ठान ली उन्होंने इस फ़िल्म में देहात से लेकर कस्बे के लोगों को किरदार निभाने का मौका दिया है खेती बाड़ी से लेकर विजनेस करने का स्थानीय लोगों ने किरदार निभाया है मन का रेडियो फिल्म में लखनऊ शहर से ,गांव तक के जितने कलाकारों ने किरदार निभाया था वह सभी कलाकार स्टेज पर दिखाई दे रहे थे।


नरेंद्र सक्सेना डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन ने मीडिया के सवा लों पर अपनी खास बातचीत में बताया कि राहुल सिंघल की मुझसे फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और यह दोस्ती ऐसी परवान चढ़ी की मुझे बिलसंडा आने की मजबूर कर दिया, अब तक कितनी फिल्मों में काम कर चुके के जबाब में उन्होंने बताया कि चालीस फिल्मों में काम कर चुका हूँ और कई फिल्मे बन रही है, समापन के मौके पर नरेंद्र सक्सेना डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन के साथ पूरी टीम के कदम गाने पर जमकर थिरके, "होली खेले रघुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा"





बाइट 1-नरेंद्र सक्सेना / डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन


बाइट 2-नरेंद्र सक्सेना / डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन


Aamir rizvi
 9335280142

Post a Comment