BREAKING NEWS

Big story

News

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’, 888 रू में मिलेंगे 15 OTT ऐप, जियो का नया प्लान लॉन्च

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’, 888 रू में मिलेंगे 15 OTT ऐप, जियो का नया प्लान लॉन्च

Jio plan का फाइबर और एयरफाइबर उपभोक्ताओ को होगा ज़्यादा फायदा

नए प्लान में 15 OTT ऐप में शामिल, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और जियोसिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप भी 

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’, 888 रू में मिलेंगे 15 OTT ऐप, जियो का नया प्लान लॉन्च

30 एमबीपीएस की तेज़ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा

जियो के इस नए प्लान में आईपीएल डीडीडी ऑफर (ipl ddd offer) लागू (50 दिन अतिरिक्त) 

Read more : 

Reliance Jio Q4 Results

Reliance jio 

Rain in Brasil

विकसित भारत एंबेसडर

Rilance का मुंबई में 'बिल्डिंग फ़्लोरिशिंग फ़्यूचर्स' सम्मेलन

Vvpat and evm 

Uttrakhand forest fire 

jio : biggest mobile operator

hindi radio in kuwait

cctv of china 

covishield side effect

cold drink campa cola of reliance 

नई दिल्ली, 10 मई 2024: स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है। ख़ास है ‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’, 888 रू में मिलेंगे 15 OTT ऐप, जियो का नया प्लान लॉन्च इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें। 

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’, 888 रू में 15 OTT ऐप

जियो का यह OTT Streaming plan 888 रू हर माह की किफायती और सस्ती कीमत पर jio ग्राहकों को मिलता है और यह जियोफाइबर (jio fiber) और जियो एयरफाइबर (jio air fiber) दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ 30 एमबीपीएस की स्पीड 

जियो के इस नए प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस (mbps) की तेज़ स्पीड मिलेगी, जिससे ग्राहक खुश हो जायेंगे। इसके अलावा, नेटफ्लिक्स (netflix)  का बेसिक प्लान, अमेज़न प्राइम (amezan prime) और जियो सिनेमा प्रीमियम (jio cinema premium) जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स (ott app) को प्लान के साथ बंडल किया गया है। 

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’, अपग्रेड करना आसान 

यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा। इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, ₹ 888 का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है। प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

‘OTT स्ट्रीमिंग प्लान’ डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो का आईपीएल (jio ipl) धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा। जियो फाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र सभी ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन (home braudband connection) पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर (discount credit voucher) प्राप्त कर सकते हैं। 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर (jio ddd offer) विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है।

Post a Comment