BREAKING NEWS

Big story

News

आजमगढ़ के विवेक सिंह ने नाम किया रौशन

संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होकर क्षेत्र का नाम किया रौशन 

लखनऊ....जैसा कि आप जानते हैं कि संघ लोकसभा आयोग की परीक्षा का रिजल्ट निकल चुका है और सारे मेधावी छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो चुका है ऐसे में मध्यम वर्ग के परिवार से संबंध रखने वाले विद्यार्थी अगर संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होते हैं तो उनका नाम उनके माता-पिता का नाम ही नहीं बल्कि उनके क्षेत्र जनपद और राज्य का नाम रोशन हो जाता है।

Read more : 

Reliance Jio Q4 Results

Reliance jio 

लखनऊ में ICU में अनोखी शादी

Time Magazine की लिस्ट

घर में घुसे चोर को लगी इतनी गर्मी, वही AC की ठंडी हवा में सो गया

IPL 2024 FINAL

कही गर्मी, कही बारिश 

ब्रिटिश फैशन कंपनी ASOS के प्रोडक्ट भारत में बेचेगा रिलायंस रिटेल

गर्ल्स इन इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी  इंडिया – 2024

विकसित भारत एंबेसडर


Rilance का मुंबई में 'बिल्डिंग फ़्लोरिशिंग फ़्यूचर्स' सम्मेलन

biggest mobile operator

hindi radio in kuwait

cctv of china 

covishield side effect

cold drink campa cola of reliance

संघ लोक सेवा आयोग में चयनित होकर क्षेत्र का नाम किया रौशन

ऐसी स्थिति में ऐसे मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र को बधाई देने वालों का तांता लग जाता है। बधाइयां देने का सिलसिला जारी हो जाता है, एक अलग ही ख़ुशी का माहौल घर परिवार में बन जाता है 

विवेक सिंह की मेहनत रंग लाई 

ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां विवेक सिंह नाम का एक विद्यार्थी जो आजमगढ़ जनपद का रहने वाला है असिस्टेंट कमांडेंट संघ लोक सेवा आयोग द्वारा लिए गए परीक्षा में चयनित होकर अपने पूरे परिवार के साथ-साथ अपने जनपद अपने प्रदेश का नाम भी सुनहरे अक्षरों में लिख दिया है।

विवेक के परिवार में ख़ुशी 

विवेक सिंह जो जनपद आजमगढ़ का रहने वाला है संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर 277 रैंक प्राप्त कर बधाई का पात्र बन चुका है। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा उनके माता-पिता उनके अभिभावकों को बधाई का संदेश लगभग जारी है और क्यों ना हो एक मध्यम वर्ग के परिवार का बच्चा अपने क्षेत्र का अपने माता-पिता और अभिभावकों का नाम रोशन कर दिया है।


Post a Comment