BREAKING NEWS

Big story

News

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ 

13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम

घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक  डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ   13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम  घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक  डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ   13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम  घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक  डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ   13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम  घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक  डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ   13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम  घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक  डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ   13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम  घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

जागरूक रहें, मिलकर हराएंगे डेंगू-मलेरिया: ब्रजेश पाठक  डिप्टी सीएम ने संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ   13 विभागों के समन्वय से संचारी रोगों की होगी रोकथाम  घर-घर जायेंगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फागिंग व एंटीलार्वा का नियमित होगा छिड़काव, जागरूकता रैली भी निकाली गई

लखनऊ। 01 अक्टूबर : संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी है। सरकार लगातार संचारी रोगों के खात्मे की दिशा में प्रयास कर रही है। साल में अलग-अलग माह में अभियान चलाया जा रहा है। आज से संचारी रोगों को खत्म करने के लिए टीमें घर-घर जाएंगी। यह अभियान पूरे माह चलेगा। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का। 

Read More ........

लखनऊ में 8वीं मोहर्रम का जुलूस

लापरवाह चिकित्सकों पर गिरी गाज, रोकीं वेतन वृद्धियां

प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हबः ब्रजेश पाठक

डाटा खपत में रिलायंस जियो नंबर वन नेटवर्क

Microsoft Cloud Outage: माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज

RIL Q1 FY25 Results Highlights

लखनऊ में 11 मोहर्रम पर सबील 

Anant-Radhika-Wedding-Kanyadaan

India house at Peris olympic 

EVM को लेकर एलन मस्क का बड़ा दावा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना

जियोभारत : 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट में जियोभारत की 50% हिस्सेदारी

जियोफोन प्राइमा 2 : जियो ने लॉन्च किया किफायती दाम और दमदार  फीचर्स वाला जियोफोन प्राइमा 2

रिलायंस ने भरा 1 लाख 86 हजार करोड़ से अधिक का टैक्स

रिलायंस दो पायदान चढ़कर फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 86वें स्थान पर 

2036 ओलंपिक गेम्स - भारतीय दावेदारी को पंख दे रही हैं नीता अंबानी

जियोगेम्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर गूगल गेमस्नैक्स का इंटीग्रेशन किया

जियो एयरफाइबर का ‘फ्रीडम ऑफर’ नहीं लगेगा इंस्टालेशन चार्ज

जियो थिंग्स और मीडियाटेक ने टू-व्हीलर बाजार में लॉन्च किए 4G स्मार्ट एंड्रॉइड क्लस्टर और 4G स्मार्ट मॉड्यूल

रिलायंस रिटेल के यूस्टा ने उत्तर भारत में किया अपना विस्तार, लखनऊ में नया स्टोर

नीता अंबानी ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी’ की सदस्या चुनी गई

दिल के धोखे से बचे... दिल नहीं देगा धोखा...डॉक्टर संतोष अग्रवाल हैं ना..

सबका साथ, सबका विकास वाला बजट

स्वास्थ्य विभाग में नए पद, उपकरणों की होगी स्थापना, चिकित्सकों पर गाज

उत्तर प्रदेश में अब ऑनकॉल आएंगे डॉक्टर

उत्तर प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएंः ब्रजेश पाठक

ड्यूटी से गायब 15 चिकित्सकों पर गाज


मंगलवार को राजधानी लखनऊ के अलीगंज स्थित सीएचसी में संचारी रोग अभियान के शुभारंभ के अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार समेत दूसरे संचारी रोगों को खत्म करने में पार्षद, सोशल वर्कर व स्थानीय लोगों की अहम भूमिका है। सरकार स्वास्थ्य, नगर निगम, ग्राम विकास, एलडीए, मलेरिया, आवास विकास समेत 13 विभागों के समन्वय से अभियान को सफल बनाने की कवायद कर रही है। इसमें काफी हद तक कामयाबी भी मिली है।

घर के आसपास पानी न जमा होने दें

डिप्टी सीएम ने लोगों से अपील की है कि घर के भीतर व बाहर पानी न जमा होने दें। खाली प्लाट आदि में साफ-सफाई रखें। गंदगी न जमा होने दें। कूलर, गमले, टायर आदि में पानी न भरें। इससे काफी हद तक मच्छरों की पैदावार को रोक सकते हैं। घर के आस-पास जमा पानी में जला मोबिल ऑयल या मिट्टी का तेल डाल दें।

फागिंग होगी, एंटीलार्वा का छिड़काव भी

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फागिंग होगी। एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि संचारी रोगों से लोगों को बचाया जा सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर जांच करेंगे। घरों में पनपे लार्वा को खत्म करने में मदद करेंगे। डेंगू-मलेरिया का मरीज मिलने पर घर के बाकी सदस्य व उसके आस-पास के लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

संवेदनशील इलाकों पर फोकस

डिप्टी सीएम ने कहा ऊडेंगू, मलेरिया व दूसरे संचारी रोगों के लिए संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया जाये। इन इलाकों में फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाये। साफ-सफाई कराई जाये। लोगों को रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया जाये। बुखार आदि के मरीज मिलने पर कैंप लगाकर जांच कराई जाये।

बुखार को न करें नजरअंदाज

बुखार को नजरअंदाज न करें। तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। डिप्टी सीएम ने कहा कि लखनऊ में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सामु़दायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन हो रहा है। डॉक्टर की सलाह, जांच और मुफ्त दवा वितरित की जा रही है। इलाज में लापरवाही न बरतें। समय पर जांच व इलाज से बीमारी पूरी तरह से काबू में आ सकती है। डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त बेड हैं। कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीरज बोरा, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा, सचिव रंजन कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. ब्रजेश राठौर, परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, निदेशक संचारी रोग डॉ. आरपीएस सुमन, कार्यक्रम संचालक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोमनाथ सिंह व पार्षद डॉ. स्वदेश सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment