Iran-Isreal-Hizbullah-Hamas-Huthi : अब ईरान पर इस्राइल का हमला, ईरान जल्द दे सकता है करारा जवाब!
कई दिनों की धमकी के बाद आखिरकार इस्राइली सेना ने ईरान के साथ ही सीरिया के सैन्य ठिकानों पर 100 से ज़्यादा फाइटर जेट्स से हवाई हमले कर दिए। इस्राइल ने ईरान पर सटीक हमले करने का दावा किया है इस्राइल ने करीब 100 जहाज़ी बेड़े से ईरान के कई शहरो को निशाना बनाया सीरियाई मीडिया के अनुसार, इस्राइल ने सीरिया के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में हमले किए।
लखनऊ में 8वीं मोहर्रम का जुलूस
लापरवाह चिकित्सकों पर गिरी गाज, रोकीं वेतन वृद्धियां
प्रदेश बन रहा देश का नया मेडिकल हबः ब्रजेश पाठक
डाटा खपत में रिलायंस जियो नंबर वन नेटवर्क
Microsoft Cloud Outage: माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज
RIL Q1 FY25 Results Highlights
Anant-Radhika-Wedding-Kanyadaan
EVM को लेकर एलन मस्क का बड़ा दावा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस योजना
जियोभारत : 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट में जियोभारत की 50% हिस्सेदारी
जियोफोन प्राइमा 2 : जियो ने लॉन्च किया किफायती दाम और दमदार फीचर्स वाला जियोफोन प्राइमा 2
टीरा (Tira) ब्यूटी : प्राइवेट लेबल ब्रांड ‘नेल्स अवर वे’
रिलायंस ने भरा 1 लाख 86 हजार करोड़ से अधिक का टैक्स
रिलायंस दो पायदान चढ़कर फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में 86वें स्थान पर
2036 ओलंपिक गेम्स - भारतीय दावेदारी को पंख दे रही हैं नीता अंबानी
जियोगेम्स ने अपने प्लेटफॉर्म पर गूगल गेमस्नैक्स का इंटीग्रेशन किया
जियो एयरफाइबर का ‘फ्रीडम ऑफर’ नहीं लगेगा इंस्टालेशन चार्ज
रिलायंस रिटेल के यूस्टा ने उत्तर भारत में किया अपना विस्तार, लखनऊ में नया स्टोर
नीता अंबानी ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी’ की सदस्या चुनी गई
दिल के धोखे से बचे... दिल नहीं देगा धोखा...डॉक्टर संतोष अग्रवाल हैं ना..
स्वास्थ्य विभाग में नए पद, उपकरणों की होगी स्थापना, चिकित्सकों पर गाज
उत्तर प्रदेश में अब ऑनकॉल आएंगे डॉक्टर
उत्तर प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएंः ब्रजेश पाठक
ड्यूटी से गायब 15 चिकित्सकों पर गाज
सीरिया की वायु सेना ने इस्राइल से लॉन्च की गईं कुछ मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया, वहीं कुछ मिसाइलों ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ये मिसाइलें गोलन हाइट्स इलाके की तरफ से दागी गईं। इस्राइल ने शनिवार को ईरान पर भी हवाई हमले किए हैं। ईरान में भी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ईरान ने इस्राइली हमले की पुष्टि की है और साथ ही बदला लेने की धमकी भी दी है। हमले में दो ईरानी अफसरों की मौत की भी खबर आ रही हैIran-Isreal-Hizbullah-Hamas-Huthi : ईरान समर्थित संगठनों को बनाया निशाना
युद्ध की आंच अब बहुत तेज़ हो चुकी है सीरिया में ईरान समर्थित संगठन हैं, जो इस्राइल पर लंबे समय से हमले करते आ रहे हैं। हालांकि 7 अक्तूबर की घटना के बाद से इन हमलों में तेजी आई थी। बीते दिनों में कई बार इस्राइली सेना ने सीरिया में हवाई हमले किए हैं। इस्राइली सेना गाजा में हमास नेतृत्व का लगभग सफाया कर चुकी है और लेबनान में हिजबुल्ला नेतृत्व की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। यही वजह है कि अब इस्राइली सेना ने सीरिया और ईरान के खिलाफ मोर्चा खोला है।
Iran-Isreal-Hizbullah-Hamas-Huthi : इसराइल के हमलो से निर्दोषो और मासूमो की हत्या के आरोप
इस्राइल लगातार हिज़्बुल्लाह, ग़ज़ा पर हमले कर रहा है जिसका दुनिया के कई देश विरोध कर रहे है आरोप है कि इस्राइल आम लोगो पर घातक और प्रतिबंधित हथियारों से युद्ध के नाम पर लगातार हमले कर रहा है जिसमे अबतक लाखों निर्दोष बच्चो , बुज़ुर्गों, महिलाओ को मौत के घाट उतार चुका है, दुनियाभर में इस्राइल के विरोध के बाद भी इस्राइल लगातार हमले कर रहा है इस्राइल पर फॉस्फोरस बम से हमला करने के भी आरोप लगे है जो प्रतिबंधित है ईरान पर भी अब इस्राइल ने हमला किया है जिसका ईरान करारा जवाब देने की बात कह रहा है
Iran-Isreal-Hizbullah-Hamas-Huthi : ईरान ने नागरिक उड़ानों को रोका
हमास लेबनान ग़ज़ा पर हमले के बाद इस्राइल ने अब ईरान की तरफ युद्ध का मोर्चा खोल दिया है ईरान में इस्राइल के हमले के बाद नागरिक उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है। इस्राइल ने कहा है कि ईरान द्वारा हाल के महीनों में इस्राइल पर किए गए हमलों के जवाब में ये हमले किए गए हैं।
इस ऑपरेशन में इस्राइली वायुसेना और सेना के लड़ाकू विमानों, रिफ्यूलर विमानों और जासूसी विमानों ने हिस्सा लिया। सभी विमान सुरक्षित इस्राइल लौट चुके हैं। इस्राइल ने दावा किया है कि इस हवाई हमले में ईरान के वायुसैनिक अड्डों, बैलिस्टिक मिसाइल उत्पादन केंद्रों आदि को निशाना बनाया गया। जिसमे काफी नुकसान बताया जा रहा है
Iran-Isreal-Hizbullah-Hamas-Huthi : इस्राइल की ईरान और उसके समर्थको को धमकी
हवाई हमलों के बाद इस्राइल ने ईरान और सीरिया को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने इस्राइल पर जवाबी कार्रवाई की तो इस्राइल फिर से हमला करेगा। इस्राइली सेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि 'हमारा संदेश साफ है कि अगर कोई भी इस्राइल को डराने-धमकाने की कोशिश करेगा तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने आज इसका नमूना दिखा दिया है। हम इस्राइल और इसके लोगों की सुरक्षा के लिए रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरीकों से तैयार हैं।'
ईरान ने कहा- कम नुकसान हुआ
इस्राइल हमलो के बाद ईरान ने कहा है कि इस्राइली हवाई हमले में इलम, खुजेस्तान और तेहरान प्रांत में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। हालांकि ईरान ने कहा कि इन हमलों में बेहद कम नुकसान हुआ है और किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन अब दुनियाभर की नज़र ईरान के घातक जवाबी हमले पर है जो ईरान पहले से कहता आया है कि अगर ईरान पर हमला हुआ तो ईरान जवाबी हमले से इस्राइल के बर्बाद कर देगा
इज़रायल द्वारा ईरान पर किए गए आतंकी हमले को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास का बयान इस्राइल के हमले के बाद सऊदी अरब ने ईरान का साथ देते हुए इस्राइल के हमले की निंदा करके अपने इरादे साफ़ कर दिए है



Post a Comment